-
3 की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल
-
एनएच-57 पर टाकेरा चौक के पास हुई दर्दनाक दुर्घटना
भुवनेश्वर। ओडिशा के खुर्दा-बलांगीर नेशनल हाईवे (एनएच-57) पर शनिवार को एक बड़े सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा टाकेरा चौक के पास उस समय हुआ जब दो ट्रेलर ट्रकों की आपस में टक्कर हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक ट्रक ने दूसरी ट्रेलर में पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दोनों ट्रकों के ड्राइवर बीच में फंसकर मौके पर ही दम तोड़ बैठे। वहीं, एक हेल्पर ट्रक से गिर गया और उसकी भी मौत हो गई।
हादसे में दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें दसपल्ला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।
घायलों में से एक ने बताया कि हादसा उस समय हुआ जब एक ट्रक कार को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भुवनेश्वर में भी दो अलग-अलग हादसे, चार घायल
एक दिन पहले भुवनेश्वर में भी दो अलग-अलग सड़क हादसे हुए, जिनमें कम से कम चार लोग घायल हो गए। पहला हादसा शिखरचंडी क्षेत्र में हुआ, जहां एक हाइवा ट्रक सड़क डिवाइडर से टकरा गया। इस हादसे में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ, जबकि एक सांड की मौत हो गई।
दूसरा हादसा चंद्रशेखरपुर के मुख्य मार्ग पर हुआ, जहां एक हाइवा वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इन मामलों में भी जांच शुरू कर दी है।