भुवनेश्वर। ओडिशा में लगातार बारिश और हीराकुद बांध के 20 फाटकों के खुलने के बाद महानदी का जलस्तर तेज़ी से बढ़ गया है। इससे कटक, बाड़म्बा, ढेंकानाल, जगतसिंहपुर, नयागढ़ सहित महानदी बेसिन के कई जिलों में बाढ़ की स्थिति बन गई है। प्रशासन ने हाई अलर्ट जारी कर दिया है और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने की कवायद शुरू हो गई है।
कटक जिले के बाड़म्बा प्रखंड स्थित प्रसिद्ध मां भट्टारिका मंदिर के पास महानदी का बाढ़ जल पहुंच गया है। रविवार सुबह मंदिर की सीढ़ियों तक पानी चढ़ आया। हालांकि गर्भगृह अब तक सुरक्षित है, लेकिन स्थिति बिगड़ने पर देवी प्रतिमा को रोशा घर में स्थानांतरित करने की तैयारी कर ली गई है। पूजा-पाठ जारी है, और मंदिर के सेवायत चौबीसों घंटे निगरानी कर रहे हैं।
महानदी में पानी छोड़ने से कई निचले इलाकों में खेत जलमग्न हो गए हैं, कई सड़कें डूब चुकी हैं और कुछ गांवों का संपर्क मुख्य मार्गों से टूट गया है। ढेंकानाल जिले के कुछ हिस्सों और नयागढ़ के नदी किनारे बसे गांवों में पानी घुसने की सूचना है। राहत दलों को सतर्क रहने का निर्देश दिया गया है।