-
चार दोस्तों को बचाया गया
भुवनेश्वर। भुवनेश्वर के बाहरी इलाके में स्थित कुआखाई नदी में नहाने के दौरान रविवार को एक 19 वर्षीय छात्र की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के अंकन त्रिपाठी के रूप में हुई है, जो शहर के एक निजी विश्वविद्यालय में बी. फार्मा का छात्र था।
जानकारी के अनुसार, वह अपने चार दोस्तों के साथ बालियात्रा घाट के पास नदी में नहा रहा था। इसी दौरान तेज धार की चपेट में आकर वह और एक अन्य दोस्त बह गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल बचाव अभियान चलाया और एक छात्र को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, लेकिन अंकन का पता नहीं चला।
घटना की सूचना मिलते ही पहाल और मंचेश्वर से दमकल की टीमों को मौके पर भेजा गया। करीब दो घंटे तक चले तलाशी अभियान के बाद अंकों का शव बरामद किया गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
उल्लेखनीय है कि कुआखाई नदी में हर साल इस प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती हैं और कई जानें जा चुकी हैं। प्रशासन की ओर से बार-बार चेतावनी जारी करने के बावजूद ऐसे हादसे थम नहीं रहे हैं।