Home / Odisha / कटक में जलजमाव पर ओडिशा हाईकोर्ट सख्त
Odisha High Court

कटक में जलजमाव पर ओडिशा हाईकोर्ट सख्त

  • मैटगजपुर नाले के काम में देरी पर कोर्ट नाराज़

कटक। ओडिशा हाईकोर्ट ने कटक शहर में लगातार बनी रहने वाली जलजमाव की समस्या पर गंभीर चिंता व्यक्त की है। कोर्ट ने विशेष रूप से मैटगजपुर इलाके में नाले के निर्माण की योजना होने के बावजूद अब तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी जताई है। कोर्ट ने कहा कि नगर निगम और संबंधित विभागों की निष्क्रियता के चलते शहरवासियों को हर साल बारिश के दौरान जलभराव जैसी विकट समस्या का सामना करना पड़ता है।

हाईकोर्ट ने आदेश दिया है कि 27 जुलाई को एक संयुक्त टीम मैटगजपुर क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण करेगी। इस टीम में कटक नगर निगम (सीएमसी), ड्रेनेज विभाग, अन्य संबंधित विभाग के अधिकारी और अधिवक्ता समिति के सदस्य शामिल होंगे।

कटक सिटी अस्पताल में अव्यवस्था पर भी नाराजगी

हाईकोर्ट ने सिटी अस्पताल में व्याप्त अव्यवस्था पर भी असंतोष जताया है। कोर्ट ने कहा कि नागरिक सुविधाओं में लापरवाही स्वीकार्य नहीं है और प्रशासन को अस्पताल प्रबंधन की गुणवत्ता पर ध्यान देना चाहिए। इसी तरह, निर्माणाधीन ‘मातृमंगल गृह’ की स्थिति पर भी अदालत ने चिंता जताई। विशेषकर नई इमारतों में पार्किंग की उचित व्यवस्था न होने पर सवाल उठाए गए।

नाले का काम ठप

अधिवक्ता समिति के सदस्य सरोज पाढ़ी ने अदालत को जानकारी दी कि मैटगजपुर नाले की लाइन में गंभीर बाधा उत्पन्न हुई है। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष पूर्व वाटको द्वारा निर्माण के लिए 15 करोड़ दिए गए थे ताकि नाले का निर्माण कार्य शुरू किया जा सके, लेकिन अब तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। कोर्ट ने इस बात को बेहद गंभीरता से लिया है और रेलवे से जवाबदेही तय करने को कहा है।

जल निकासी सबसे गंभीर समस्या

अधिवक्ता समिति के सदस्य सरोज पाढ़ी ने कहा कि कटक की सबसे गंभीर नागरिक समस्या उसका कमजोर जल निकासी तंत्र है। केवल 15 मिनट की बारिश के बाद ही पूरे शहर में जलजमाव की स्थिति बन जाती है। उन्होंने उम्मीद जताई कि हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद संबंधित विभागों की निष्क्रियता खत्म होगी और जल्द ही सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। हाईकोर्ट की इस सक्रियता से उम्मीद जताई जा रही है कि कटक में लंबे समय से चली आ रही जलजमाव की समस्या का समाधान अब निकट भविष्य में हो सकेगा।

भारी बारिश और जलभराव की आशंका को लेकर कटक प्रशासन सतर्क

कटक जिले में बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने निम्न दबाव के कारण लगातार हो रही बारिश और गंभीर जलभराव की स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने सभी सरकारी कर्मियों की छुट्टियां शनिवार के लिए रद्द कर दी थी। जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जारी आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार, सभी सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे और अधिकारियों व कर्मचारियों को अपने मुख्यालय में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने का निर्देश दिया गया है।

कटक के जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया था कि अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जाएगा और नियमों के तहत अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन का यह कदम यह सुनिश्चित करने के लिए उठाया गया था कि किसी भी आपात स्थिति में आवश्यक सेवाएं बाधित न हों और समय पर प्रतिक्रिया दी जा सके।

जलभराव की स्थिति से निपटने के लिए तैयारी शुरू

इसी बीच, कटक नगर निगम के अधिकारी भी सतर्क हो गए हैं। नगर निगम ने बारिश के पूर्वानुमान के मद्देनजर जल निकासी के लिए मोटर पंपों की जांच शुरू कर दी है, ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर त्वरित कार्रवाई की जा सके।

Share this news

About admin

Check Also

PURI पुरी

पुरी की नाबालिग पीड़िता के बयान से जांच को नई दिशा

 जलाने का मामले को लेकर क्राइम ब्रांच फिर करेगी स्थल का निरीक्षण दिल्ली एम्स में …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *