-
आयरन रिमूवल प्लांट का उद्घाटन
भुवनेश्वर। अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने सोलर कोणार्क के सहयोग से खुर्दा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में सुरक्षित पेयजल की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए समुदाय-स्वामित्व वाले आयरन रिमूवल प्लांट का उद्घाटन किया।
इस अत्याधुनिक जल शुद्धिकरण इकाई में भारत सरकार के सीएसआईआर-आईएमएमटी, भुवनेश्वर द्वारा विकसित तकनीक का उपयोग किया गया है, जो आयरन युक्त जल से निपटने में बेहद कारगर है।
इस पहल का औपचारिक शुभारंभ पतनसाही गांव (अंधारुआ जीपी, भुवनेश्वर ब्लॉक) में किया गया, जहां पहली आईआरपी/डब्ल्यूपीयू यूनिट का उद्घाटन अनमोल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के उपाध्यक्ष दिलीप कुमार चौधरी ने किया। यह इकाई उन समुदायों के लिए एक स्थायी समाधान लेकर आई है जो लंबे समय से जल गुणवत्ता संबंधी चुनौतियों का सामना कर रहे थे।
इस अवसर पर अनमोल इंडस्ट्रीज के प्रबंधक (एचआर, आईआर एवं एडमिन) एसके साहिद हुसैन, सहायक प्रबंधक (सीएसआर) प्रियधन डी, अंधारुआ ग्राम पंचायत की सरपंच स्वर्णलता बलियारसिंह, सोलर के सचिव हरिश्चंद्र दाश, चित्तरंजन परिडा और संस्था के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
इस समावेशी प्रयास को एक “समग्र सहयोगात्मक दृष्टिकोण” करार देते हुए आयोजकों ने बताया कि यह केवल जल शुद्धिकरण नहीं, बल्कि समुदायों को सशक्त बनाने और उन्हें अपने संसाधनों का प्रबंधन खुद करने की ओर एक प्रेरक कदम है।