-
पहले विधानसभा सत्र तो बुलाएं, वहीं होगा आमना-सामना – अरुण साहू
भुवनेश्वर। ओडिशा में बीजेपी सरकार के खिलाफ कांग्रेस द्वारा लाए जा रहे संभावित अविश्वास प्रस्ताव पर राजनीति तेज हो गई है। बीजद विधायक डॉ अरुण साहू ने इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सरकार को सीधे तौर पर घेरा। उन्होंने कहा कि सरकार विधानसभा सत्र बुलाने से भी डर रही है और खासकर महिलाओं पर हो रही हिंसा के मुद्दे पर बैकफुट पर आ गई है।
बीजद नेता ने कहा कि उनकी पार्टी विश्वास, अविश्वास, शासन और समग्र स्थिति समेत सभी मुद्दों पर चर्चा के लिए तैयार है। हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि बीजद खुद अविश्वास प्रस्ताव लाएगी या कांग्रेस के प्रस्ताव को समर्थन देगी।
अरुण साहू ने कहा कि बीजेपी हमें अविश्वास प्रस्ताव लाने की चुनौती दे रही है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि पहले विधानसभा सत्र तो बुलाएं। विधानसभा में आमना-सामना होगा। यह सत्र 1 अगस्त को बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन खबर है कि अब सरकार इसे सितंबर के पहले या दूसरे सप्ताह में बुलाने की सोच रही है। राज्यभर में सरकार के खिलाफ जो नकारात्मक जनमत है, वही असली अविश्वास प्रस्ताव है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
