-
भुवनेश्वर में एक “सेना स्मारक उद्यान” स्थापित करने की मांग
भुवनेश्वर। बीइंग इंडियन फाउंडेशन और रोटारैक्ट क्लब ऑफ भुवनेश्वर रॉयल की ओर से 26वां कारगिल विजय दिवस भुवनेश्वर स्थित गीत गोविंद सदन में गहन श्रद्धा और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया।
भारतीय सेना के मेजर जनरल डॉ प्रदीप पटनायक, आईजी ड्रोन के संस्थापक और सीईओ बोधिसत्व संघप्रिय और पूर्व रणजी खिलाड़ी सत्यरंजन सतपथी कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में शामिल हुए और दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
इस अवसर पर कारगिल विजय से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक हमारे देश के वीर सैनिकों के शौर्य और बलिदान को स्मरण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
भारतीय सेना के विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित मेजर जनरल डॉ प्रदीप पटनायक ने मुख्य अतिथि के रूप में भारत की जीत में भारतीय सेना की बहादुरी, पराक्रम और भूमिका पर प्रकाश डाला तथा उस दिन की घटनाओं को सबको स्मरण कराया। उन्होंने कारगिल युद्ध के अनुभव को आज की पीढ़ी के साथ साझा किया और युवाओं को सेवा, देशप्रेम और जिम्मेदारी की भावना अपनाने के लिए प्रेरित किया।
आईजी ड्रोन के संस्थापक और सीईओ बोधिसत्व संघप्रिय ने राष्ट्रीय सुरक्षा और सैन्य शक्ति में तकनीकी प्रगति की भूमिका पर बोलते हुए बताया कि स्वदेशी तकनीक से निर्मित ओडिशा का ड्रोन “ऑपरेशन सिंदूर” जैसे संवेदनशील समय में भारतीय सेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुका है।
पूर्व रणजी खिलाड़ी सत्यरंजन सतपथी ने देश और समाज के निर्माण में खेलों की महत्त्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला और कहा कि विभिन्न खेलों के माध्यम से भारत की गौरव गाथा को पूरे विश्व में फैलाना हम सभी का कर्तव्य है।
बीइंग इंडियन फाउंडेशन के संस्थापक स्मृति रंजन विशाल ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए 2012 से चल रहे अभियान और सेना के सम्मान में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी दी।
रोटारैक्ट क्लब ऑफ भुवनेश्वर रॉयल के अध्यक्ष देवव्रत महाराणा ने कहा कि भुवनेश्वर की युवा पीढ़ी समाज और देश सेवा के प्रति निरंतर समर्पित होकर प्रयासरत है।
कार्यक्रम के दौरान भुवनेश्वर में एक सेना स्मारक उद्यान की स्थापना के लिए बीइंग इंडियन फाउंडेशन और रोटारैक्ट क्लब ऑफ भुवनेश्वर रॉयल की ओर से जनता से अपील करते हुए हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।