-
कई गांवों का संपर्क टूटा
भुवनेश्वर। ओडिशा के पश्चिमी हिस्सों में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। नुआपाड़ा जिले के सुनाबेड़ा वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में बुधवार देर रात भारी बारिश के चलते टेटालखुटी पुल बह गया। यह पुल सुनाबेड़ा पंचायत के अंतर्गत सुनाबेड़ा और गटिबेड़ा गांवों को जोड़ता था, जो कोमना ब्लॉक में स्थित हैं। इस हादसे के बाद इन गांवों का आपसी संपर्क पूरी तरह टूट गया है, जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लोगों की आवाजाही ठप
स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल के बहने से वैकल्पिक मार्ग न होने के कारण लोगों की आवाजाही ठप हो गई है। खासकर बीमार व्यक्तियों और आपातकालीन स्थितियों में अस्पताल पहुंचना अब नामुमकिन हो गया है। प्रशासन की ओर से अब तक किसी प्रकार का बहाली कार्य शुरू नहीं किया गया है, जिससे लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
अन्य जिलों में भी बारिश से भारी नुकसान
ओडिशा के कई अन्य जिलों से भी इसी प्रकार की आपदाजनक स्थितियों की खबरें मिल रही हैं। 7 जुलाई को मयूरभंज जिले के काइनसारी में जामुघाट पुल तीन फीट पानी में डूब गया था, जिससे उदला और बालेश्वर के बीच सड़क संपर्क बाधित हो गया था। कई पंचायतों का संपर्क टूट गया था। इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालकर जलभराव वाले पुल को पार करते देखे गए थे।
झारसुगुड़ा में सड़क का एक हिस्सा बह
झारसुगुड़ा जिले के लैकेरा क्षेत्र में बघड़ीही पुल के पास सड़क का एक हिस्सा बह गया, जिससे वाहनों की आवाजाही पूरी तरह रुक गई। पुलिस ने दोनों ओर टेंट लगाकर यात्रियों को चेतावनी दी।
कंधमाल में अस्थायी डायवर्जन पुल बह
कंधमाल जिले के दरिंगबाड़ी ब्लॉक में गुमड़ी नदी का जलस्तर बढ़ने से बालिगुड़ा के पास अस्थायी डायवर्जन पुल बह गया। यह पुल टिलोरी, बुडागुड़ा और गुमिकिया पंचायतों के लिए एकमात्र संपर्क मार्ग था।