-
कई अन्य गंभीर रूप से घायल
भुवनेश्वर। ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर आकाशीय बिजली गिरने की कई घटनाओं में कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। ये घटनाएं बुधवार को राज्य के अनुगूल, ढेंकानाल, पुरी, केंदुझर, कटक, गंजाम और नयागढ़ जिलों से सामने आई हैं। लगातार बदलते मौसम और तेज गरज-चमक के बीच हुई इन घटनाओं ने आम लोगों के बीच डर और चिंता का माहौल पैदा कर दिया है।
अनुगूल जिले के निशा औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत रायझरण गांव में पंकज नायक नामक एक किसान अपने खेत में काम कर रहे थे, तभी उन पर बिजली गिर गई। मौके पर ही वे बेहोश हो गए और बाद में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। इसी ज़िले के सदर थाना क्षेत्र के नथड़ा गांव में एक और किसान हरि साहू भी खेत में काम करने के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आ गए और उनकी भी मौत हो गई।
ढेंकानाल जिले के सदर क्षेत्र के महुलपड़ा इलाके में एक पत्थर खदान में काम कर रहे चार मजदूरों पर बिजली गिरी, जिसमें दो मज़दूरों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा उस वक्त हुआ जब सभी मज़दूर खदान में कार्यरत थे।
पुरी जिले के डेलांग ब्लॉक के कनालपड़ा गांव में एक युवक खेत में काम करते समय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी भी मौत हो गई। इसी तरह, केंदुझर ज़िले के हरिचंदनपुर ब्लॉक के हल्दियापाड़ा गांव में एक व्यक्ति की मौत हुई और एक अन्य घायल हो गया।
कटक जिले के चौद्वार ब्रह्मपुर पंचायत अंतर्गत कंजिया गांव की एक महिला की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। वहीं, गंजाम जिले के भंजनगर इलाके के खरिगुडा गांव में बसंता गौड़ा नामक युवक मवेशी चराते समय बिजली की चपेट में आ गया और उसकी जान चली गई।
नयागढ़ ज़िले के सरनकुल थाना क्षेत्र के शिखरपुर गांव में भी एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल है।
इन घटनाओं के बाद लोगों में दहशत का माहौल है। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य के कई हिस्सों में तेज गरज-चमक के साथ बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताते हुए सतर्कता बरतने की सलाह दी थी। विभाग ने एक बार फिर लोगों से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खुले स्थानों, खेतों, पेड़ों के नीचे या ऊंची जगहों पर जाने से बचें और सुरक्षित स्थानों में रहें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
