-
दिल्ली एम्स में ऑक्सीजन सपोर्ट पर
भुवनेश्वर। पुरी जिले के बलांग क्षेत्र में हुई दर्दनाक घटना की पीड़िता की हालत अभी भी बेहद गंभीर बनी हुई है। 75 प्रतिशत तक जल चुकी 16 वर्षीय इस किशोरी का इलाज वर्तमान में दिल्ली एम्स के बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी विभाग में चल रहा है, जहां उसे ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। एम्स दिल्ली द्वारा को जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया कि उसकी जली हुई त्वचा की सर्जरी की जा चुकी है, लेकिन अभी तक उसकी स्थिति स्थिर नहीं हो पाई है।
एम्स के अनुसार, यह पीड़िता 19 जुलाई 2025 को गंभीर रूप से जलने के बाद एम्स भुवनेश्वर में भर्ती थी, जहां से उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए 20 जुलाई को एयरलिफ्ट कर दिल्ली एम्स लाया गया। यहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की एक विशेष टीम उसकी देखरेख में जुटी हुई है और 24 घंटे निगरानी की जा रही है।
घटना के पांचवें दिन 24 जुलाई को पीड़िता की गहरी जलन वाले हिस्सों की सर्जरी की गई। सर्जरी सफल मानी जा रही है, लेकिन डॉक्टरों ने साफ किया है कि उसकी पूरी तरह से ठीक होने की संभावनाओं को लेकर अभी कुछ भी निश्चित नहीं कहा जा सकता। फिलहाल वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
डॉक्टरों की मानें तो आगामी कुछ दिन उसके इलाज और स्वास्थ्य सुधार के लिहाज़ से बेहद निर्णायक होंगे। इस घटना को लेकर पूरे राज्य में चिंता का माहौल है, और आमजन लगातार उसकी सलामती की प्रार्थना कर रहे हैं।
एम्स दिल्ली की मेडिकल टीम ने कहा है कि इलाज की प्रगति के साथ ही आने वाले दिनों में और जानकारी साझा की जाएगी। पीड़िता को लेकर लोगों की संवेदनाएं और सहानुभूति लगातार सामने आ रही हैं।