-
डोर-टू-डोर जांच में जुटी स्वास्थ्य टीम
ब्रह्मपुर। गंजाम जिले के शांखेमुंडी ब्लॉक अंतर्गत दामपुर गांव में डायरिया के संदेहास्पद प्रकोप से तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची और स्थिति की जांच शुरू की। प्रशासन की ओर से अतिरिक्त ज़िला अधिकारी (एडीएम), मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ), बीडीओ और तहसीलदार ने गांव का दौरा कर प्रभावित इलाकों का जायजा लिया। स्वास्थ्यकर्मियों ने घर-घर जाकर लोगों की स्थिति की जांच की और बीमारी के संभावित स्रोत की पहचान करने के प्रयास शुरू किए हैं।
दूषित पानी से जुड़ा हो सकता है संक्रमण
सूत्रों के मुताबिक, गांव में पांच से अधिक लोग बीमार हो चुके हैं, जबकि तीन लोगों की रहस्यमय परिस्थिति में मौत हो गई। आशंका जताई जा रही है कि यह बीमारी दूषित पानी या खराब स्वच्छता व्यवस्था के कारण फैली हो सकती है, जो मानसून के दौरान और अधिक गंभीर हो जाती है।
परिजनों को दी गई तत्काल राहत राशि
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मृतकों के परिजनों और प्रभावित परिवारों से बातचीत कर जानकारी जुटाई और उन्हें जरूरी चिकित्सकीय सलाह भी दी। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को 20,000 रुपये की तत्काल आर्थिक सहायता प्रदान की है।
स्वच्छता अभियान और जल परीक्षण शुरू
बीमारी के फैलाव को रोकने के लिए प्रशासन ने गांव में स्वच्छता अभियान, जल गुणवत्ता परीक्षण और जनजागरूकता अभियान शुरू कर दिए हैं। अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि बीमार लोगों को आवश्यक इलाज और हरसंभव मदद उपलब्ध कराई जा रही है।