-
सोशल मीडिया पर उसकी निजी तस्वीरें वायरल होने हुई आहत
-
आरोपी अब भी फरार
नवरंगपुर। ओडिशा के नवरंगपुर जिले के रायघर ब्लॉक से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नर्सिंग छात्रा ने आत्महत्या का प्रयास किया। छात्रा ने यह कदम तब उठाया जब एक युवक ने सोशल मीडिया पर उसकी निजी तस्वीरें वायरल कर दीं। आरोप है कि यह युवक काफी समय से छात्रा के पीछे एकतरफा प्रेम में पड़ा हुआ था और कई बार उसे मानसिक रूप से परेशान कर चुका था।
जहर खाकर की आत्महत्या की कोशिश
मंगलवार को छात्रा ने जहर खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की। परिजनों के अनुसार, तस्वीरें वायरल होने के बाद वह अपमान और सामाजिक बदनामी से बेहद आहत थी। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है और उसका इलाज जारी है।
आरोपी ने पहले भी की थी मारपीट
छात्रा के परिजनों का आरोप है कि आरोपी युवक पहले भी उसे शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर चुका है। पीड़िता के पिता ने बताया कि वह रविवार को बाजार गई थी, जहां आरोपी ने उसके साथ मारपीट की। जब एफआईआर दर्ज कराने गया, तो पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट लाने को कहा। उस समय देर हो चुकी थी, इसलिए रिपोर्ट नहीं दे पाया। अगली सुबह मैंने गांव वालों को बताया। अब उसकी हालत नाजुक है।
परिजनों का कहना है कि अगर पुलिस पहले ही सख्त कार्रवाई करती तो शायद यह स्थिति नहीं आती। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस की निष्क्रियता के कारण ही बेटी की मानसिक स्थिति लगातार बिगड़ती गई और वह इस हद तक पहुंच गई।
जांच में जुटी पुलिस
घटना की गंभीरता को देखते हुए पीड़िता के परिवार ने रायघर थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने छात्रा का बयान दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, लेकिन अब तक आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इस बीच स्थानीय लोगों में भी घटना को लेकर आक्रोश है और वे जल्द से जल्द आरोपी की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
पीड़िता की स्थिति नाजुक, परिवार की अपील – मिले न्याय
छात्रा की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। परिवार प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है और चाहता है कि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले ताकि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
