-
आरोपी गिरफ्तार
भुवनेश्वर। ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलवार देर रात एक महिला के साथ छेड़छाड़ और मोबाइल छिनतई की घटना सामने आई है। घटना खारवेलनगर क्षेत्र की है, जहां वन विभाग पार्क से एजी स्क्वायर की ओर अकेले लौट रही महिला को एक युवक ने रास्ते में रोक कर पहले उसका मोबाइल छीना और फिर उसके साथ अभद्र व्यवहार किया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया, जिसके बाद पास के स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और आरोपी को रोककर महिला को बचाया। युवक ने खुद को दिलीप दलई बताया, जिसकी पुष्टि बाद में पुलिस सूत्रों से भी हुई।
पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की, आरोपी गिरफ्तार
पीड़िता ने कैपिटल पुलिस स्टेशन पहुंचकर घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने रात में ही छापेमारी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश किया जाएगा। पुलिस ने पुष्टि की है कि इस संबंध में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है और मामले की जांच जारी है।