Home / Odisha / बालेश्वर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

बालेश्वर जिले में नाबालिग से दुष्कर्म का आरोप

  • पड़ोसी हिरासत में, इलाके में आक्रोश

  • परिवार के बाहर रहने के दौरान घर में घुसा आरोपी

बालेश्वर। ओडिशा के बालेश्वर जिले के जलेश्वर कस्बे से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसी द्वारा दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है। यह घिनौनी वारदात 20 जुलाई को उस समय हुई जब किशोरी घर में अकेली थी। मंगलवार को पीड़िता के परिजनों ने अमरद रोड पुलिस चौकी में लिखित शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला सामने आया।

शिकायत के अनुसार, आरोपी की पहचान करुणाकर बेहरा के रूप में हुई है। घटना के समय लड़की के परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे, इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने घर में प्रवेश किया और यह गंभीर अपराध किया।

पहले रही चुप, बाद में परिजनों को बताई आपबीती

सूत्रों के अनुसार, घटना के बाद पीड़िता डर और सदमे में थी, जिस कारण वह शुरू में चुप रही, लेकिन कुछ दिनों बाद जब उसने अपने परिजनों को पूरी घटना बताई, तब जाकर मामला उजागर हुआ और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई।

पॉक्सो और भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में केस दर्ज

अमरद रोड पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए करुणाकर बेहरा को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ जारी है। पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और पॉक्सो एक्ट (यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम) के तहत केस दर्ज किया गया है।

पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया

पुलिस ने पुष्टि की है कि पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और मामले की जांच तेजी से की जा रही है। पुलिस ने यह भी कहा कि मेडिकल रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

इलाके में रोष, सख्त सजा की मांग

घटना के बाद पूरे इलाके में जनता का आक्रोश फूट पड़ा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है। लोगों का कहना है कि बच्चियों की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की आवश्यकता है और ऐसे अपराधियों को बख्शा नहीं जाना चाहिए।

Share this news

About desk

Check Also

सुरक्षित और सम्मानजनक कार्यस्थल सुनिश्चित करने को सरकार प्रतिबद्ध : उपमुख्यमंत्री

यौन उत्पीड़न के खिलाफ आवाज उठाने, सम्मान एवं समानता की संस्कृति को बढ़ावा देने का …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *