-
ओडिशा के जिलों में भारी बारिश का पूर्वानुमान: आईएमडी
भुवनेश्वर। उत्तर बंगाल की खाड़ी में सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण अगले 24 घंटों में एक निम्न दबाव के क्षेत्र का रूप ले सकता है, जिससे ओडिशा में भारी बारिश की आशंका जताई गई है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि चक्रवात ‘विपा’ के अवशेष पुनः बंगाल की खाड़ी में प्रवेश कर सकते हैं और एक नए चक्रवातीय तंत्र का रूप ले सकते हैं। इसके प्रभाव से कल तक उत्तरी बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव क्षेत्र बनने की संभावना है, जिससे ओडिशा में तेज बारिश की एक नई श्रृंखला शुरू हो सकती है।
आईएमडी ने कहा है कि संभावित निम्न दबाव प्रणाली और सक्रिय चक्रवाती परिसंचरण के संयुक्त प्रभाव से राज्य भर में व्यापक वर्षा गतिविधि देखी जाएगी। आज से ही कई जिलों में गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने की सूचना है।
आज के लिए कोरापुट, मालकानगिरि, नवरंगपुर और नुआपड़ा जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया था। इन क्षेत्रों में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश के साथ वज्रपात की संभावना जताई गई थी।
कुछ इलाकों में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। आईएमडी के अनुसार, बारिश की तीव्रता कल से और अधिक बढ़ेगी और यह सिलसिला 27 जुलाई तक राज्यभर में जारी रह सकता है।
प्रशासन को सतर्क रहने और संभावित आपदा से निपटने के लिए आवश्यक कदम उठाने की सलाह दी गई है। वहीं लोगों से भी सावधानी बरतने और मौसम विभाग के दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की गई है।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
