-
परियोजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति की हुई समीक्षा
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के आवास एवं शहरी विकास विभाग द्वारा आज विभागीय सभागार में 36वीं डैशबोर्ड समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता विभाग की प्रमुख सचिव उषा पाढ़ी ने की। इस बैठक का उद्देश्य राज्यभर में चल रहे प्रमुख शहरी अवसंरचना परियोजनाओं की प्रगति और क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करना था।
बैठक में ओडिशा अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फंड द्वारा समर्थित परियोजनाओं तथा राज्य के 115 शहरी स्थानीय निकायों में लागू की जा रही एलईडी सार्वजनिक स्ट्रीट लाइटिंग कार्यक्रम की प्रगति पर विशेष ध्यान दिया गया।
पाढ़ी ने परियोजनाओं के सतत निगरानी, क्रियान्वयन में आ रही कमियों की समय पर पहचान और समाधान पर जोर देते हुए कहा कि शहरी सेवाओं की गुणवत्ता, नागरिकों की संतुष्टि और सतत शहरी विकास के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए इन परियोजनाओं का प्रभावी कार्यान्वयन अत्यंत आवश्यक है।
बैठक में फील्ड स्तर के आंकड़ों और फीडबैक की प्रस्तुति दी गई, जिसमें सफल कार्यप्रणालियों को रेखांकित किया गया और उन क्षेत्रों की पहचान की गई, जहां विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। प्रमुख सचिव ने विभिन्न एजेंसियों के बीच समन्वय बनाए रखने और नवाचार को प्रोत्साहित करने की बात भी कही ताकि परियोजनाओं में दक्षता और स्थायित्व सुनिश्चित किया जा सके।
इस बैठक में विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों सहित फील्ड स्तर के कर्मचारी भी शामिल हुए, जिन्होंने राज्य में शहरी अवसंरचना और सुशासन को मजबूत करने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई।