Home / Odisha / बीजद ने की एफएम कालेज मामले की न्यायिक जांच की मांग

बीजद ने की एफएम कालेज मामले की न्यायिक जांच की मांग

  • कटक, संबलपुर और ब्रह्मपुर आरडीसी कार्यालयों के बाहर किया प्रदर्शन

भुवनेश्वर/ब्रह्मपुर। बीजू जनता दल (बीजद) ने सोमवार को फकीर मोहन कॉलेज की छात्रा की आत्मदाह की घटना और पुरी जिले के बलांग में एक नाबालिग लड़की को आग लगने के हालिया मामले को लेकर अपने आंदोलन को तेज कर दिया। पार्टी ने कटक, संबलपुर और ब्रह्मपुर के राजस्व डिविजनल कमिशनर (आरडीसी) कार्यालयों के सामने विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन सुबह 10 बजे शुरू हुआ और दोपहर 2 बजे तक जारी रहा, जिसमें बीजद के कई नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस दौरान बीजद नेताओं ने कहा कि हमने यह रैली फकीर मोहन कॉलेज छात्रा के लिए न्याय की मांग को लेकर और बलांग क्षेत्र में आग लगने वाली पीड़िता के समर्थन में आयोजित की है। सरकार उपयुक्त कार्रवाई नहीं कर रही है और फकीर मोहन कॉलेज मामले के सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया है।

बीजद ने फकीर मोहन कॉलेज मामले में न्यायिक जांच की मांग है। पार्टी का तर्क है कि वर्तमान में चल रही क्राइम ब्रांच की जांच पर्याप्त नहीं है और इस गंभीर घटना की गहन जांच और कड़ी कार्रवाई आवश्यक है। इसके साथ ही बलांग की घटना को भी मुद्दा बनाया गया है, जहां पार्टी ने राज्य में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं।

बीजद ने सरकार से सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की है। पार्टी का कहना है कि इस तरह की घटनाएं राज्य में कानून व्यवस्था और महिला सुरक्षा की स्थिति पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

ब्रह्मपुर में पूर्व मंत्री एसके दाशवर्मा, पूर्व केंद्रीय मंत्री चन्द्रशेखर साहू, पूर्व मंत्री रवि नारायण नंद, पूर्व सांसद झिना हिकाका, पूर्व विधायक प्रफुल्ल पांगी, विधायक प्रदीप केएन दिशारी, पूर्व मंत्री पुष्पेंद्र सिंहदेव, पूर्व मंत्री पद्मिनी दियान, पूर्व विधायक विक्रम कुमार पंडा, विधायक श्रीमती मनोरमा मोहंती, विधायक रुपेश पाणिग्राही, पूर्व मंत्री जगन्नाथ सांका, पूर्व विधायक रघुनाथ गमांगो, पूर्व विधायक रमेश चंद्र च्यापटनायक, पूर्व विधायक एन भटकन राव, पूर्व मंत्री रमेश माझी, भृगु बक्सिपात्र, विधायक मानस मडकानी, बांगु बक्सीपात्र, पूर्व सांसद प्रदीप माझी, पूर्व मंत्री श्रीकांत साहू, पूर्व विधायक प्राण स्वाईं, पूर्व विधायक लतिका प्रधान, पूर्व विधायक मंजुला स्वाईं, पूर्व विधायक सुभाष बेहरा, विपल्व पात्र, पूर्व विधायक सुनिगामनी बैद्य तथा प्रवक्ता तुंबा नाथ पंडा के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ तथा आरडीसी के माध्यम से राज्यपाल को एक ज्ञापन सौंपा गया।

Share this news

About desk

Check Also

पुरी में नाबालिग छात्रा को जलाने की वारदात की जांच तेज

 क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची बलांग पुरी। बलांग थाना क्षेत्र के बयाबर गांव के पास …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *