भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ सीपीएम नेता वीएस अच्युतानंदन के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया। मुख्यमंत्री माझी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि केरल के पूर्व मुख्यमंत्री वी.एस. अच्युतानंदन के निधन की ख़बर सुनकर गहरा शोक हुआ। उनके परिवार और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदनाएं। महाप्रभु जगन्नाथ उन्हें शांति प्रदान करें। ॐ शांति।
