-
क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची बलांग
पुरी। बलांग थाना क्षेत्र के बयाबर गांव के पास शनिवार को 15 वर्षीय किशोरी को तीन युवकों द्वारा जिंदा जलाए जाने की सनसनीखेज घटना के बाद अब जांच की बागडोर राज्य क्राइम ब्रांच ने संभाल ली है। सोमवार को क्राइम ब्रांच की पांच सदस्यीय टीम बलांग थाने पहुंची और जांच की प्रगति की समीक्षा की।
टीम ने न केवल केस डायरी और जांच दिशा की समीक्षा की, बल्कि पीड़िता को बचाने वाले स्थानीय व्यक्ति के घर जाकर भी पूछताछ की। उनका उद्देश्य घटना से जुड़ी और जानकारी व साक्ष्य जुटाना था।
गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को रविवार को भुवनेश्वर से दिल्ली स्थित एम्स एयरलिफ्ट कर भेजा गया। उसे 75 प्रतिशत तक जलने की चोट आई है। उसके इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर से बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया, एक जीवन रक्षक एम्बुलेंस और डॉक्टरों की टीम के साथ उसे दिल्ली भेजा गया। फिलहाल वह दिल्ली एम्स के बर्न्स एवं प्लास्टिक सर्जरी विभाग के आईसीयू में भर्ती है और उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
प्रारंभिक पुलिस जांच में सामने आया है कि शनिवार को तीन बाइक सवार युवकों ने किशोरी को रास्ते में रोका और जबरन भार्गवी नदी के किनारे ले जाकर उस पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए।
स्थानीय लोगों ने पीड़िता को जलता देख आग बुझाई और पहले पिपिलि सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे एम्स भुवनेश्वर रेफर किया गया। इस हृदयविदारक घटना से पूरे राज्य में आक्रोश है और आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग तेज हो रही है।