-
बालेश्वर सांसद ने किया आरोपों से इनकार
-
कहा-साबित हो जाए तो राजनीति छोड़ दूंगा
-
छात्रा पर दबाव डालने और न्याय में बाधा पहुंचाने का लगा था आरोप
बालेश्वर। फकीर मोहन ऑटोनॉमस कॉलेज (एफएम कॉलेज) की छात्रा द्वारा आत्मदाह और बाद में उसकी मौत के मामले में बढ़ते राजनीतिक घमासान के बीच बालेश्वर के सांसद प्रताप षाड़ंगी ने शनिवार को आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि अगर मुझ पर लगाए गए आरोप सिद्ध हो जाएं, तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा। उन्होंने अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा कि यदि किसी को लगता है कि उन्होंने छात्रा पर दबाव डाला या न्याय में बाधा पहुंचाई, तो वे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं या सीबीआई जांच की मांग करें।
प्रिंसिपल ने दिया था 7 दिन में रिपोर्ट का आश्वासन
एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भाजपा सांसद षाड़ंगी ने स्वीकार किया कि छात्रा की प्रारंभिक शिकायत के बाद उन्होंने एफएम कॉलेज के प्राचार्य से बात की थी।
उन्होंने कहा कि प्राचार्य ने मुझे भरोसा दिया था कि 7 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपी जाएगी। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इस मुद्दे को लेकर उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) से भी कई बार बात की और मामले की दोबारा जांच का सुझाव दिया था।
हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि छात्रा द्वारा कोई औपचारिक पुलिस शिकायत दर्ज नहीं कराई गई, जिससे प्रशासन को तत्काल कार्रवाई करने में कठिनाई हुई।
विपक्ष बोल रहा है हमला
इस पूरे मामले को लेकर विपक्ष लगातार राज्य सरकार और प्रशासन पर हमला बोल रहा है। 17 जुलाई को इस मुद्दे को लेकर ओडिशा बंद का आयोजन भी किया गया था, जिसमें कई विपक्षी दलों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया।
क्राइम ब्रांच को मिला सीसीटीवी सुराग
वहीं दूसरी ओर, क्राइम ब्रांच ने 12 जुलाई को हुई घटना की जांच के दौरान कॉलेज के पास एक पेट्रोल पंप से सीसीटीवी फुटेज बरामद किया है। इस वीडियो में एक युवती को प्लास्टिक की बोतल में पेट्रोल खरीदते हुए देखा गया है।
पेट्रोल पंप के एक कर्मचारी ने पुष्टि की कि हां, एक महिला आई थी और उसने एक बोतल पेट्रोल खरीदा था। उस वक्त हमें उसकी पहचान नहीं पता थी। अब महसूस हो रहा है कि बोतल में पेट्रोल बेचना एक गलती थी। यह फुटेज अब फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है, ताकि यह तय किया जा सके कि वीडियो में दिख रही युवती वही छात्रा थी या कोई और। साथ ही, जांचकर्ता यह भी पता लगाने में जुटे हैं कि क्या वही पेट्रोल आत्मदाह में इस्तेमाल हुआ या यह किसी बड़े षड्यंत्र का हिस्सा है।