Home / Odisha / पुरी की नाबालिग लड़की को जलाकर मारने की कोशिश

पुरी की नाबालिग लड़की को जलाकर मारने की कोशिश

  • 70% झुलसी, हालत गंभीर

  •  डिप्टी सीएम ने दिए जांच के आदेश

  •  इलाज का खर्च सरकार उठाएगी

पुरी। पुरी जिले के बयाबर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना में 16 वर्षीय नाबालिग लड़की को अज्ञात हमलावरों ने पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया। युवती के शरीर का करीब 70% हिस्सा जल चुका है, जिसमें अधिकतर ऊपरी हिस्सा शामिल है। उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।

प्राथमिक इलाज के बाद पीड़िता को भुवनेश्वर के एम्स अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर के बर्न यूनिट में भर्ती कराया गया है, जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम इलाज में जुटी है। इस स्थानांतरण का निर्देश स्वयं ओडिशा की डिप्टी सीएम प्रभाती परिडा ने दिया। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि इलाज का पूरा खर्च राज्य सरकार वहन करेगी।

डिप्टी सीएम ने की कड़ी कार्रवाई की घोषणा

घटना पर त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए डिप्टी सीएम परिडा ने इस निर्मम हमले की निंदा की और कहा कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि सरकार न्याय दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

भार्गवी नदी के पास हुई घटना

बताया गया है कि शनिवार सुबह करीब 8:30 बजे 15 वर्षीय प्लस टू की छात्रा अपनी एक दोस्त को किताबें देने के लिए बाहर निकली थी। तभी भार्गवी नदी के पास एक सुनसान जगह पर तीन अज्ञात युवकों ने उसे रोका, जबरन उठाकर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। युवती की चीखें सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़े और आग बुझाई। इसके बाद उसे तुरंत पहले पिपिलि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उसकी चोटों की गंभीरता को देखते हुए उसे भुवनेश्वर के कैपिटल अस्पताल रेफर कर दिया गया। परिवार का कहना है कि पीड़िता का कोई ज्ञात विवाद नहीं था। परिवार ने व्यक्तिगत दुश्मनी या प्रेम-प्रतिशोध के किसी संभावित कारण से इनकार किया है।

एम्स में रेफर

लड़की को गंभीर अस्ताल में रेफर किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी है। एम्स की ओर से बताया गया है कि जली पीड़िता को गंभीर हालत में आपातकालीन कक्ष में भर्ती कराया गया है। लगभग 15 वर्ष की इस नाबालिग लड़की को लगभग 70% कुल शारीरिक सतह क्षेत्र जलने के साथ एम्स भुवनेश्वर लाया गया। पीड़िता को बर्न सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है।

विशेष टीम गठित

पुरी एसपी पिनाक मिश्रा ने बताया कि एक विशेष टीम गठित कर दी गई है। कई संदिग्धों पर नजर रखी जा रही है और जांच को राज्य स्तर पर मॉनिटर किया जा रहा है। मिश्र ने कहा कि जैसे ही मामला प्रकाश में आया, ओआईसी बलांग मौके पर पहुंचे और पीड़िता को बचाया। उसे इलाज के लिए एम्स भुवनेश्वर भेज दिया गया। जांच जारी है और आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। हमें घटनास्थल पर कुछ भौतिक साक्ष्य मिले हैं। फोरेंसिक जांच के बाद और जानकारी सामने आएगी।

Share this news

About desk

Check Also

भारी बारिश से भुवनेश्वर हुआ पानी-पानी

 लक्ष्मीसागर, बोमीखाल समेत कई निचले इलाकों में जलभराव से जनजीवन अस्त-व्यस्त ओडिशा में 25 जुलाई …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *