भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार के उच्च शिक्षा विभाग ने राज्य में पांच नई महिला एनसीसी (नेशनल कैडेट कोर) बटालियनों के गठन का प्रस्ताव दिया है।
इस संबंध में विभाग ने एनसीसी, ओडिशा के निदेशक कर्नल सत्यब्रत स्वाईं को पत्र लिखकर आवश्यक पृष्ठभूमि जानकारी, मानव संसाधनों की जरूरतें, और इन बटालियनों को चालू करने के लिए अपेक्षित समय-सीमा साझा करने का अनुरोध किया है। विभाग ने आश्वासन दिया है कि इन इकाइयों की स्थापना और संचालन हेतु राज्य सरकार पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी।
फिलहाल ओडिशा में एनसीसी कैडेटों की संख्या लगभग 63,000 है। इस विस्तार के माध्यम से सरकार इस संख्या को बढ़ाकर 90,000 करने की दिशा में अग्रसर है। नई बटालियनों के गठन से महिला कैडेटों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके कौशल विकास, प्रशिक्षण, युवा नेतृत्व, और राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विशेष जोर दिया जाएगा।
उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज ने एनसीसी निदेशक को भेजे पत्र में विस्तृत प्रस्ताव शीघ्र भेजने का आग्रह किया है। इस प्रस्ताव में जिलेवार या क्षेत्रवार तैनाती योजना, आवश्यक बुनियादी ढांचा, प्रशासनिक व्यवस्थाएँ, मानव संसाधन और प्रशिक्षण से जुड़ी तैयारियाँ तथा क्रियान्वयन की अनुमानित समय-सीमा शामिल होनी चाहिए।