भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने रेल, संचार तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव को उनके जन्मदिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं।
प्रधान ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने संदेश में वैष्णव के योगदान की सराहना करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में देश को तकनीकी नवाचार, डिजिटल सशक्तिकरण और रेलवे के बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक परिवर्तन की दिशा में आगे ले जाने में उनका योगदान अत्यंत सराहनीय है।
उन्होंने लिखा कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव जी को जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में देश को तकनीकी नवाचार, डिजिटल सशक्तिकरण और रेलवे के बुनियादी ढांचे में ऐतिहासिक बदलाव की दिशा में आगे ले जाने में आपका योगदान अत्यंत सराहनीय है। महाप्रभु जगन्नाथ से आपके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की प्रार्थना करता हूं।