-
एससीबी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती, हालत गंभीर लेकिन स्थिर
कटक। बालेश्वर स्थित फकीर मोहन स्वायत्त महाविद्यालय की छात्रा द्वारा आत्मदाह का प्रयास जहां पूरे प्रदेश को झकझोर गया, वहीं उस घटना में उसे बचाने की कोशिश करने वाला छात्र ज्योति प्रकाश बिस्वाल अब खुद जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहा है। गंभीर रूप से झुलसे ज्योति प्रकाश को कटक स्थित एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के बर्न्स आईसीयू में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक परंतु स्थिर बताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, ज्योति प्रकाश ने छात्रा को बचाने के लिए अपनी जान की परवाह नहीं की और आग बुझाने की कोशिश करते हुए अपने हाथ, चेहरा और फेफड़ों पर गंभीर जलन झेल ली। उसके पिता सनातन बिस्वाल ने बताया कि बेटे का पूरा चेहरा और दोनों हाथ बुरी तरह जल चुके हैं। वह ऑक्सीजन सपोर्ट पर है और उसके होंठों पर छाले होने के कारण वह ठीक से बोल भी नहीं पा रहा है।
एससीबी अस्पताल के प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ विभूति नायक ने बताया कि आग की लपटों ने उसके फेफड़ों को प्रभावित किया है, लेकिन डॉक्टरों को उम्मीद है कि उचित इलाज से वह एक सप्ताह में बेहतर हो सकता है। जरूरत पड़ने पर त्वचा प्रत्यारोपण की प्रक्रिया भी की जाएगी।
स्वास्थ्य मंत्री ने मां से बात की
इधर, घटना की जानकारी मिलने पर ओडिशा के स्वास्थ्य मंत्री मुकेश महालिंग ने ज्योति प्रकाश की मां से मोबाइल पर बात की और उसके स्वास्थ्य की जानकारी ली। मंत्री ने आश्वासन दिया कि सरकार उसकी विशेष चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करेगी और डॉक्टरों को निर्देश दिया गया है कि उसे समर्पित उपचार मिले।
अद्भुत साहस की हर ओर प्रशंसा
इस साहसी छात्र के अद्भुत साहस की हर ओर प्रशंसा हो रही है। अब जनमानस की उम्मीद सरकार से है कि वह न केवल चिकित्सा बल्कि आगे पुनर्वास में भी हर संभव सहयोग दे ताकि यह बहादुर छात्र एक बार फिर सामान्य जीवन की ओर लौट सके।