भुवनेश्वर – अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने हैदराबाद में नृशंस हत्या में मारी गई महिला डॉक्टर के परिजनों को न्याय देने की मांग की है । इस मांग को लेकर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने उत्कल विश्वविद्यालय में विरोध प्रदर्शन किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं न डा प्रियंका के प्रति श्रद्धांजलि अर्पण करते हुए महिला डॉक्टर को न्याय दिलाने व दोषियों को जल्द से जल्द चिन्हित कर उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की । इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटना देश को शर्मशार करने वाली है । उन्होंने कहा कि इस मामले में जिम्मेदार लोगों को यह सुनिश्चित करना होगा की इस प्रकार की घटनाओं पर शीघ्र अति शीघ्र रोक लगे तथा जो इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देने वाले राक्षसी प्रवृत्ति के लोग हैं उन्हें चिन्हित किया जाए तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की अमानवीय घटनाओं को रोकने के लिए एक कड़ा कानून लाने की आवश्यकता है। आज पूरा देश इस नृशंस घटना पर अत्यंत दुखी है । हम यह आशा करते हैं कि ऐसी अमानवीय घटनाओं को रोकने के लिए सरकार और प्रशासन तो आगे आए ही इसके अलावे समाज भी ऐसे कुकृत्यों को रोकने के लिए आगे आकर उन राक्षसी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित करे, जो ऐसी अमानवीय घटनाओं को अंजाम देते हैं । हम सभी यह प्रयत्न करेंगे कि सकारात्मक सोच से ऐसे घृणित लोगों की घृणित मानसिकता को बदला जा सके ।