-
लाकडाउन के कारण प्रति व्यक्ति 10 किलो चावल या गेंहु तथा प्रत्येक परिवार को साढ़े सात हजार रुपये छह माह तक प्रदान करने की मांग
भुवनेश्वर. पेट्रोल व डीजल की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी के खिलाफ में आगामी 30 जून को राज्य की वामपंथी पार्टियां मिलकर विरोध प्रदर्शन करेंगी. भाकपा के प्रदेश सचिव आशीष कानूनगो, माकपा प्रदेश सचिव अलीकिशोर पट्नायक, भाकपा माले (लिबरेशन) के सचिव युधिष्ठिर महापात्र व आल इंडिया फारवर्ड ब्लाक के सचिव ज्योति रंजन महापात्र ने संयुक्त रुप से बयान जारी कर यह जानकारी दी है.
इस बयान में कहा गया है कि गत चार माह से लाकडाउन के कारण पेट्रोल व डीजल का इस्तेमाल की मात्रा में भारी कमी आयी है. इस कारण सरकार इस नुकसान की भरपाई करने के लिए लोगों पर बोझ डाल रही है. उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार एक्साइज ड्यूटी को तत्काल कम करने के लिए कदम उठाये. साथ ही लाकडाउन के कारण आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण प्रति व्यक्ति दस किलो चावल या गेंहु तथा प्रत्येक परिवार को साढ़े सात हजार रुपये छह माह तक प्रदान करने की मांग की है.