-
ढेंकानाल में बिजली के खुले तार से टकराया डीजे वाहन
-
करंट लगने से एक युवक की मौत, पांच गंभीर
ढेंकानाल। ओडिशा के ढेंकानाल जिले में एक शादी की बारात उस वक्त मातम में बदल गई, जब डीजे वाहन अचानक सड़क पर लटक रहे बिजली के जीवित तार से टकरा गया। इस दर्दनाक हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना शनिवार रात कामाख्यानगर ब्लॉक के तुमुसिंहा थाना अंतर्गत कुवांगसाही गांव में हुई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, शादी की बारात बड़े धूमधाम से निकाली जा रही थी और लोग डीजे की धुन पर नाचते हुए आगे बढ़ रहे थे। तभी डीजे साउंड सिस्टम से लैस वाहन अचानक सड़क के बीचों बीच लटके एक जीवित बिजली के तार के संपर्क में आ गया। तार से करंट डीजे सिस्टम में फैल गया और उसके संपर्क में आए लोग कुछ ही सेकेंड में जमीन पर गिरने लगे।
हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। हर्ष और उल्लास का माहौल पल भर में चीख-पुकार और शोक में बदल गया। ग्रामीणों ने तुरंत सभी घायलों को आनलबेरेनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। इनमें से एक युवक की हालत अत्यंत गंभीर थी, जिसे ढेंकानाल जिला मुख्यालय अस्पताल रेफर किया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अन्य पांच घायलों का इलाज जारी है और उनकी हालत भी चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक की पहचान अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।
प्रशासन ने शुरू की जांच
घटना के बाद पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग की लापरवाही को लेकर नाराजगी जताई है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव की सड़कों के ऊपर कम ऊंचाई पर बिजली के तार कई वर्षों से लटके हुए हैं, जो कभी भी जानलेवा साबित हो सकते हैं। ऐसे तारों के नीचे से अक्सर बारातें, जुलूस और धार्मिक शोभायात्राएं निकलती हैं, लेकिन आज तक किसी अधिकारी ने इसे गंभीरता से नहीं लिया।
खुशियों में मातम, पूरे गांव में शोक का माहौल
जहां एक ओर शादी का घर रोशनी और गीत-संगीत से गूंज रहा था, वहीं एक पल में वह माहौल पूरी तरह बदल गया। पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। शादी के आयोजन को स्थगित कर दिया गया है, और परिजन व ग्रामीण मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी में जुटे हैं।
पीड़ित परिवारों ने प्रशासन से उचित मुआवजा और जिम्मेदार अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही यह भी मांग की गई है कि गांव की बिजली व्यवस्था को तुरंत सुधारते हुए खुले तारों को सुरक्षित रूप से दुरुस्त किया जाए।