भुवनेश्वर. आगामी 24 घंटों में राज्य के आठ जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इनमें कंधमाल, रायगड़ा, सुंदरगढ़, केन्दुझर, मयूरभंज, बौद्ध, गंजाम व गजपति जिला शामिल हैं. भुवनेश्वर स्थित क्षेत्रीय मौसम विभाग कार्यालय ने यह पूर्वानुमान लगाया है. इन जिलों में एक- दो स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. इसके आधार पर इन जिलों के जिलाधिकारियों को येलो वार्निंग जारी की गई है. आज राजधानी में बारिश हुई है. इससे लोगों को थोड़ी देर के लिए गर्मी से राहत तो मिली, लेकिन बाद में उमस बढ़ गयी.
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
