-
विदेश मंत्रालय से की हस्तक्षेप की मांग
भुवनेश्वर। ओडिशा विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने पश्चिमी अफ्रीकी देश माली में गंजाम जिला के हिंजिलिकाटु ब्लॉक के निवासी पनाड वेंकट रमन के कथित अपहरण पर गहरी चिंता व्यक्त की है। नवीन पटनायक ने अपने पोस्ट में लिखा कि हिंजिलिकाटु ब्लॉक के पनाड वेंकट रमन के माली में उग्रवादियों द्वारा अपहरण की खबर से चिंतित हूं। वह तब से संपर्क से बाहर हैं, जिससे उनका परिवार बेहद पीड़ा में है। विदेश मंत्री डा एस जय़शंकर से अनुरोध है कि इस मामले में व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर उनकी शीघ्र और सुरक्षित रिहाई सुनिश्चित करें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
