भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने करगिल युद्ध के वीर योद्धा और परम वीर चक्र से सम्मानित शहीद कैप्टन मनोज कुमार पांडेय की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कैप्टन पांडेय की अद्वितीय वीरता और सर्वोच्च बलिदान को स्मरण करते हुए उन्हें भारतीय सेना का गौरव बताया।
अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधान ने लिखा कि करगिल के वीर योद्धा, परम वीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज कुमार पांडेय जी को उनकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि। उनकी अद्वितीय बहादुरी और नेतृत्व ने करगिल युद्ध के दौरान महत्वपूर्ण जीत सुनिश्चित की। साहस और बलिदान की मिसाल बने कैप्टन पांडेय देशभक्ति और कर्तव्यनिष्ठा के प्रतीक हैं।