भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री माझी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घाना के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किए जाने पर हार्दिक बधाई। यह सम्मान आपके दूरदर्शी नेतृत्व, वैश्विक प्रभाव और भारत-अफ्रीका संबंधों को नई ऊंचाई देने के लिए आपके योगदान का प्रतीक है। महाप्रभु श्रीजगन्नाथ से प्रार्थना है कि वे आपको सदैव स्वस्थ, दीर्घायु और कर्मठ बनाए रखें। भारत को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाने के आपके प्रयासों को निरंतर सफलता मिलती रहे।