-
एम्स भुवनेश्वर और रावेंशा विश्वविद्यालय में करेंगी शिरकत
-
रावेंशा परिसर में नई ‘रावेंशा गर्ल्स हाई स्कूल’ की आधारशिला भी रखेंगी
भुवनेश्वर। भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 14 जुलाई से दो दिवसीय ओडिशा दौरे पर आ रही हैं। इस दौरान वे एम्स भुवनेश्वर और रावेंशा विश्वविद्यालय, कटक में आयोजित दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में भाग लेंगी।
सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रपति मुर्मू 14 जुलाई को भुवनेश्वर पहुंचेंगी और उसी दिन वे एम्स भुवनेश्वर के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। यह प्रतिष्ठित कार्यक्रम देश के अग्रणी चिकित्सा छात्रों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा, जहां उन्हें राष्ट्रपति के करकमलों से डिग्रियां प्रदान की जाएंगी।
इसके बाद, 15 जुलाई को राष्ट्रपति कटक जाएंगी, जहां वह रावेंशा विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेंगी। यह विश्वविद्यालय राज्य के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है।
महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाते हुए राष्ट्रपति मुर्मू रावेंशा परिसर में नई ‘रावेंशा गर्ल्स हाई स्कूल’ की आधारशिला भी रखेंगी, जो क्षेत्र में बालिका शिक्षा के बुनियादी ढांचे को सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।