भुवनेश्वर। केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शहीद वीर अब्दुल हमीद की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है। प्रधान ने सोशल मीडिया पर लिखा कि 1965 के भारत-पाक युद्ध में अदम्य साहस और रणकौशल से इतिहास रचने वाले अमर शहीद वीर अब्दुल हमीद जी की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि नमन। टैंकों की गर्जना के बीच अपनी वीरता से दुश्मन की सेना को ध्वस्त कर मातृभूमि की रक्षा में प्राण अर्पित करने वाला उनका बलिदान सदैव स्वर्णाक्षरों में अमिट रहेगा। उनका समर्पण न केवल युद्ध भूमि पर, बल्कि हमारे हृदय में भी अनमोल विरासत बनकर सदैव जीवित रहेगा। उनके शौर्य की गाथाएं आने वाली पीढ़ियों को देशभक्ति और साहस की प्रेरणा देती रहेंगी।
