भुवनेश्वर। ओडिशा के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष नवीन पटनायक ने पुरी में आयोजित विश्वविख्यात रथयात्रा के दौरान नंदीघोष रथ खींचने में हुई भारी देरी को लेकर गहरी चिंता और दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस अव्यवस्था से लाखों श्रद्धालु निराश हुए हैं।
आज एक सोशल मीडिया पोस्ट में पटनायक ने प्रशासन पर सीधे आरोप तो नहीं लगाया, लेकिन उन्होंने इस पवित्र उत्सव के दौरान हुई अव्यवस्था पर गहरा असंतोष व्यक्त किया।
उन्होंने पिछले वर्ष की उस घटना को भी याद दिलाया, जब अढप मंडप में पहंडी बिजे के दौरान भगवान बलभद्र की मूर्ति फिसल गई थी, जिससे श्रद्धालु पहले ही आहत हो चुके थे। इस वर्ष, भगवान जगन्नाथ के नंदीघोष रथ को 27 जून को रात 7:45 बजे तक सिंहद्वार से खींचा नहीं जा सका और दिन के अंत तक रथ केवल कुछ ही मीटर आगे बढ़ पाया।
पटनायक ने ट्वीट में लिखा कि यह स्वाभाविक है कि दुनिया भर से आए लाखों श्रद्धालु इस अद्वितीय आयोजन को देखने आए थे और इस स्थिति से वे पूरी तरह निराश और दुखी हुए हैं । उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि भीड़ प्रबंधन की कमी के कारण सैकड़ों श्रद्धालु घायल हुए।
पटनायक ने प्रार्थना करते हुए लिखा कि महाप्रभु श्रीजगन्नाथ उन सभी को क्षमा करें, जो इस वर्ष के इस पवित्र महोत्सव को अव्यवस्था में बदलने के लिए जिम्मेदार हैं। आशा करता हूँ कि यह प्रशासन में बैठे सभी लोगों के लिए गहन आत्ममंथन का कारण बनेगा।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
