-
भुवनेश्वर में नौ कोरोना संक्रमितों की पहचान
भुवनेश्वर. भुवनेश्वर नगर निगम ने भुवनेश्वर स्थित श्रीविहार इलाके में एक आपार्टमेंट का निर्माण के काम को बंद करा दिया है. बाहरी राज्यों से श्रमिकों को लाकर काम किये जाने के बारे में सूचना मिलने के बाद उन श्रमिकों को 14 दिनों तक संगरोध में रहने के लिए भेजने का निर्देश दिया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद से आने वाले 21 श्रमिकों को लेकर अपार्टमेंट का निर्माण का काम हो रहा था. उन्हें बिना संगरोध में रखे निर्माण का काम शुरु किया गया था.
इधर, भुवनेश्वर से नौ कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई है. इसमें से एक संक्रमित घर में संगरोध में था, जबकि शेष आठ स्थानीय संक्रमित हैं. भुवनेश्वर नगर निगम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. बीएमसी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली से लौटी एयरपोर्ट कालोनी की एक 26 साल की महिला कोरोना पाजिटिव पायी गई है. स्थानीय संक्रमितों में से भुवनेश्वर शिरिपुर के पास लक्ष्मीबाजार बस्ती से चार हैं. इसी तरह एक निजी अस्पताल के तीन पुरुष कर्मचारी भी कोरोना संक्रमित हुए हैं. इसके साथ ही आरबीआई कार्यालय के पास कार्य करने वाले एक 52 साल के एक निजी सुरक्षाकर्मी भी कोरोना पाजिटिव पाया गया है.
इसके साथ ही भुवनेश्वर में 10 कोरोना संक्रमित स्वस्थ हुए हैं.