Home / Odisha / डीजीपी ने एकीकृत कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

डीजीपी ने एकीकृत कमांड सेंटर का किया निरीक्षण

  • रथयात्रा सुरक्षा तैयारियों की समीक्षा

भुवनेश्वर। भगवान जगन्नाथ की विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा के सुचारु और सुरक्षित संचालन के लिए ओडिशा पुलिस पूरी मुस्तैदी से तैयारियों में जुटी है। इसी क्रम में ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) योगेश बहादुर खुरानिया ने पुरी स्थित एकीकृत कमांड एंड कंट्रोल सेंटर का निरीक्षण किया और वरिष्ठ अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

डीजीपी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूर्ण तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग का लक्ष्य रथयात्रा को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और भक्तिमय वातावरण में संपन्न कराना है।

ओडिशा पुलिस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर डीजीपी के दौरे की जानकारी साझा की और रथयात्रा के लिए की जा रही तैयारियों को उजागर किया।

रथयात्रा के दौरान यातायात को सुव्यवस्थित बनाने के लिए ओडिशा पुलिस ने एक अत्याधुनिक ह्वाट्सएप्प  चैटबॉट सेवा की शुरुआत की है। यह चैटबॉट पुरी आने वाले श्रद्धालुओं को रियल-टाइम ट्रैफिक अपडेट और दिशा-निर्देश प्रदान करेगा, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम बनी रहेगी।

पुलिस ने दोपहिया, चारपहिया और बसों से यात्रा करने वाले सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस ह्वाट्सएप्प चैटबॉट का उपयोग करें और मैदान पर तैनात यातायात पुलिसकर्मियों के साथ सहयोग करें, ताकि यातायात प्रवाह में किसी प्रकार की बाधा न आए।

यह तकनीकी पहल ओडिशा पुलिस की समग्र रणनीति का हिस्सा है, जिसके तहत रथयात्रा के दौरान स्मार्ट ट्रैफिक प्रबंधन के माध्यम से श्रद्धालुओं को सुविधाजनक और सुरक्षित यात्रा अनुभव प्रदान किया जा सके।

ओडिशा पुलिस पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ रथयात्रा की सफलता सुनिश्चित करने हेतु हर स्तर पर सजग और सक्रिय भूमिका निभा रही है।

Share this news

About desk

Check Also

ओडिशा की घटनाओं के खिलाफ महिला कांग्रेस का संसद घेराव 21 को

राज्य में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों और बालेश्वर घटना को लेकर अल्का लाम्बा ने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *