Home / Odisha / राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तार को लेकर मंथन

राउरकेला स्टील प्लांट के विस्तार को लेकर मंथन

  • धर्मेंद्र प्रधान के उच्चस्तरीय समिति के गठन का प्रस्ताव स्वीकार्य

  • विस्तार से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए नई दिल्ली में बैठक आयोजित

  • ओडिशा के औद्योगिक, सामाजिक और आर्थिक विकास के लिए प्लांट का विस्तार अत्यंत महत्वपूर्ण

भुवनेश्वर। ओडिशा में राउरकेला इस्पात संयंत्र के विस्तार से जुड़ी समस्याओं के समाधान हेतु नई दिल्ली में आयोजित बैठक में केंद्रीय भारी उद्योग एवं इस्पात मंत्री एचडी कुमारस्वामी, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान  और केंद्रीय जनजातीय कार्य मंत्री जुएल ओराम ने भाग लिया।

इस बैठक में राउरकेला इस्पात संयंत्र के विस्तार में आ रही बाधाओं पर चर्चा हुई। संयंत्र के विस्तार से जुड़ी अड़चनों को दूर करने के लिए धर्मेंद्र प्रधान ने एक उच्चस्तरीय समिति के गठन का प्रस्ताव रखा, जिसे केंद्रीय इस्पात मंत्री ने स्वीकार कर लिया।

इसके लिए धन्यवाद देते हुए प्रधान ने कहा कि भारत के इस्पात क्षेत्र और विशेष रूप से पूर्वी भारत व ओडिशा के औद्योगिक, सामाजिक-आर्थिक विकास के लिए राउरकेला स्टील प्लांट का विस्तार अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह विस्तार न केवल इस्पात उत्पादन की क्षमता को बढ़ाएगा बल्कि वैश्विक बाजार में भारत की स्थिति को सशक्त करेगा, इस्पात क्षेत्र में आयात को घटाएगा और प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों की आवश्यकताओं की पूर्ति करेगा।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “पूर्वोदय” विजन के तहत यह विस्तार ओडिशा की अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने के साथ-साथ इस्पात और उससे जुड़े क्षेत्रों में बड़े पैमाने पर रोजगार के अवसर भी उत्पन्न करेगा। ओडिशा के इस्पात क्षेत्र के प्रति केंद्रीय इस्पात मंत्री की प्रतिबद्धता की भी प्रधान ने प्रशंसा की।

Share this news

About desk

Check Also

1,396 करोड़ का बैंक लोन घोटाले में ईडी की बड़ी कार्रवाई

    भुवनेश्वर के खनन कारोबारी के दो लॉकर भी फ्रीज     लग्जरी गाड़ियां, …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *