-
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने नई दिल्ली में मंत्री मनोहर लाल खट्टर से की भेंट
भुवनेश्वर। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय आवासन एवं शहरी कार्य मंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट कर ओडिशा के संबलपुर महानगर निगम और देवगढ़ नगरपालिका को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए पंचदश वित्त आयोग के अंतर्गत अनुदान प्रदान किए जाने को लेकर विस्तृत चर्चा की।
प्रधान ने बैठक के दौरान बताया कि संबलपुर और देवगढ़, जो आर्थिक, शैक्षणिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण नगर हैं, को अभी तक पंचदश वित्त आयोग के अंतर्गत ‘मूलभूत एवं संयुक्त अनुदान’ तथा ‘स्वास्थ्य अनुदान’ प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण दोनों नगरों में कई विकास कार्यों में बाधा उत्पन्न हो रही है।
उन्होंने कहा कि इन अनुदानों से नगरों में सड़क एवं ड्रेनेज सुधार, कचरा प्रबंधन, शहरी सौंदर्यीकरण, स्ट्रीट लाइटिंग और स्वास्थ्य सेवाओं जैसे बुनियादी नागरिक सुविधाओं को मजबूती मिलेगी। प्रधान ने आग्रह किया कि 2024-25 वित्तीय वर्ष के भीतर संबलपुर और देवगढ़ शहरी निकायों को यह अनुदान शीघ्र प्रदान किया जाए और इस संबंध में केंद्रीय मंत्री द्वारा व्यक्तिगत हस्तक्षेप की आवश्यकता है।
चर्चा के दौरान दोनों मंत्रियों ने यह भी विचार किया कि संबलपुर और देवगढ़ में लोगों को सुलभ दरों पर आवास कैसे उपलब्ध कराए जा सकते हैं, पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी विक्रेताओं को ऋण और आत्मनिर्भरता कैसे सुनिश्चित की जा सकती है, ई-बस परिवहन को कैसे प्रोत्साहन दिया जा सकता है और ठोस कचरा प्रबंधन को और अधिक व्यवस्थित कैसे बनाया जा सकता है।
प्रधान ने केंद्रीय मंत्री श्री मनोहर लाल को सकारात्मक आश्वासन देने और इस दिशा में शीघ्र कदम उठाने के लिए धन्यवाद दिया।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
