सुधाकर शाही, कटक
आज जब सम्पूर्ण विश्व कोविड-19 वायरस के संक्रमण की चपेट में है, उस समय उस वायरस के विरुद्ध विभिन्न स्तर पर युद्ध लड़ा जा रहा है. सब अपनी-अपनी क्षमतानुसार उस वायरस से अपनी जगह पर यह लड़ाई लड़ रहे हैं. उन योद्धाओं के बीच से पुलिस प्रशासन के योद्धाओं को चिह्नित कर उनको सम्मानित करने का कार्य विप्र फाउंडेशन, कटक शाखा ने निश्चित किया है. कल अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, आईपीएस, डिप्टी कमिश्नर पुलिस, कटक के कार्यालय में जाकर उनको एक शाल और यादगार प्रतीक चिह्न देकर उनका सम्मान व अभिनन्दन किया गया.
सिंह मिलनसार, मृदुभाषी, कर्तव्यनिष्ठ एवं एक कुशल प्रसाशक हैं. कोरोना संक्रमण और लाकडाउन तथा टोटल शटडाउन के दौरान डीसीपी सिंह के कुशल नेतृत्व में पूरे कटक में जहाँ कानून-व्यवस्था सुचारू रुप से संचालित रही, वहीं हमारे व्वसायिक प्रतिष्ठान भी पूर्ण-रुपेण सुरक्षित रहे. इसके बाद मंगलाबाग थाना के प्रभारी अमिताभ महापात्र को अंगवस्त्र और मान पत्र देकर सम्मान किया गया. इसके बाद मंगलाबाग थाने में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित व अभिनन्दन किया गया. इस कार्य मे प्रान्तीय उप-सभापति दिनेश जोशी, प्रान्तीय महासचिव अशोक चौबे, कटक शाखा के महासचिव प्रदीप शर्मा, सचिव गोविन्द पासोरीया, मनीष शर्मा व अन्य कार्यकर्ताओं ने अपना बहुमूल्य सहयोग दिया.