प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
पुरी में आज एक ट्रैफिक पुलिस को कोरोना पाजिटिव पाया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस पुलिस की रिपोर्ट पाजिटिव आने के बाद इसे कोविद अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. यह पुलिसकर्मी पुरी मेडिकल चौक पोस्ट पर बड़दांड में तैनात था. धूप अधिक होने के कारण वह पुलिस आउट पोस्ट में जाकर काफी समय तक बैठा रहा.
रथयात्रा के दौरान प्रशासन की तरफ से सभी पुलिसकर्मियों की कोविद जांच 24 से शुरू हो गयी है. कुल 70 अधिकारी और कमर्चारियों की कोविद जांच हुई है. इनमें से इसकी रिपोर्ट पाजिटिव आयी है. यह डेलांग का रहने वाला है. यह जानकारी ट्रैफिक इंस्पेक्टर गोकुल रंजन दास ने दी है. उन्होंने बताया कि इनके पाजिटिव पाये जाने के बाद आउट पोस्ट को सील कर दिया गया है. साथ ही इसके संपर्क में आने वालों की पहचान की जा रही है.
उन्होंने कहा कि ट्रैफिक थाना अभी सुरक्षित है. यहां किसी का आना जाना नहीं है. पुलिस चौकी पर हाजिरी लगाने के बाद जवान ड्यूटी पर चले जाते हैं. उल्लेखनीय है कि रथयात्रा के दौरान सेवायत के बाद पुलिस के पाजिटिव होने की यह घटना दूसरी है. इससे पहले रथयात्रा के दिन एक सेवायत भी पाजिटिव पाया गया था. इसे ध्यान में रखते हुए सभी सेवायतों और यहां तैनात सुरक्षाकर्मियों की कोविद जांच कराने का निर्णय लिया गया था. इसके तहत जांच में यह दूसरा पाजिटिव मामला सामने आया है.