-
राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
भुवनेश्वर. कांग्रेस समेत 12 राजनीतिक पार्टियों ने शुक्रवार को केन्द्र व राज्य सरकार पर कोरोना महामारी के प्रबंधन में विफलता व भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर भुवनेश्वर के मास्टर कैंटिन चौक पर विरोध प्रदर्शन किया। इसके बाद इन पार्टियों के नेताओं ने राज्यपाल प्रोफेसर गणेशी लाल से मिलकर इस संबंध में ज्ञापन सौंपा। इस प्रतिनिधि दल में कांग्रेस सांसद सप्तगिरि उलाका, भाकपा नेता आशीष कानूनगो, माकपा नेता अलीकिशोर पटनायक, आप नेता निशीकांत महापात्र, फारवर्ड ब्लाक नेता ज्योतिरंजन पाणिग्राही व अन्य नेता शामिल थे। इन लोगों ने राज्यपाल को ज्ञापन देने का साथ-साथ इन मांगों को लेकर विस्तार से चर्चा की।
इस ज्ञापन में कहा गया है कि मुख्यमंत्री ने प्रतिदिन 15 हजार कोविद टेस्ट कराने की बात कही थी, लेकिन अब कोरोना की टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के बजाय घट रही है। साथ ही राज्य सरकार ने संगरोध में रहने वाले और बाहर से लौटे प्रवासी श्रमिकों को दो हजार रुपये प्रदान करने की बात कही थी, लेकिन अब दे नहीं रही है । ओडिशा सरकार द्वारा पीपीई कीट, दवाई की खरीद में व्यापक भ्रष्टाचार हुआ। राज्य व केन्द्र सरकार के गलत नीतियों के कारण लोगों की आजीविका खोना पड़ रहा है।
इस प्रतिवाद कार्यक्रम में कांग्रेस, भाकपा, माकपा, भाकपा (माले) लिबरेशन, सपा, आम आदमी पार्टी, फारवर्ड ब्लाक, भाकपा (माले) रेड स्टार, राजद, एनसीपी, समृद्ध ओडिशा पार्टी के नेता व कार्यकर्ता शामिल थे।