-
कुल मामले 6180 हुए
-
संक्रमितों में से 198 लोग संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि शेष 20 स्थानीय लोग
-
गंजाम जिले में सर्वाधिक 49 नये कोरोना के मामले सामने आये
-
गत 24 घंटों में राज्य में 4733 नमूनों की परीक्षण
भुवनेश्वर. राज्य में गुरुवार को 218 कोरोना संक्रमितों की पहचान की गई। इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6180 हो गई है। राज्य के सूचना व जनसंपर्क विभाग द्वारा ट्वीट कर यह जानकारी दी गई है।
विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, आज पहचान किये गये संक्रमितों में से 198 लोग संगरोध केन्द्रों से हैं, जबकि शेष 20 स्थानीय लोग हैं। आज पहचान किये गये संक्रमित कुल 21 जिलों के हैं। इसके साथ-साथ एनडीआरएफ के 7 जवान भी कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार गंजाम जिले में सर्वाधिक 49 नये कोरोना के मामले सामने आये हैं। खुर्दा जिले से 17, नवरंगपुर जिले से एक, अनुगूल जिले से एक तथा कटक जिले से पांच संक्रमितों का पहचान की गई है।
इसी तरह जगतसिंहपुर जिले से 29, भद्रक जिले से 25, कंधमाल जिले से एक तथा नुआपड़ा जिले से दो नये संक्रमित पाये गये हैं। झारसुगुड़ा जिले से 4, केन्दुझर जिले से 2, जाजपुर जिले से एक संक्रमित की पहचान की गई है।
इसी तरह पुरी जिले से 10, गजपति जिले से 27, बौद्ध जिले से एक, सुंदरगढ जिले से 11 तथा केन्द्रापड़ा जिले से 6 नये संक्रमित पाये गये हैं।
संबलपुर जिले से 2, मयूरभंज जिले से 9, कोरापुट जिले से 1 तथा बालेश्वर जिले से 7 नये संक्रमित पाये गये हैं। पश्चिम बंगाल में अंफान की ड्यूटी कर लौटे एनडीआरएफ के 7 जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। नये मामले सामने आने के बाद कांटैक्ट ट्रेसिंग व अन्य आवश्यक कार्रवाई की जा रहे हैं।
गत 24 घंटों में राज्य में 4733 नमूनों की परीक्षण
राज्य में गत 24 घंटों में 4733 नमूनों का परीक्षण किया गया है। अब तक राज्य में 244588 नमूनों का परीक्षण किया जा चुका है। राज्य के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई है।