-
कड़ी कार्रवाई का दिया भरोसा
भुवनेश्वर। ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने गोपालपुर समुद्र तट पर युवती के साथ हुए गैंगरेप की घटना पर गहरी व्यथा व्यक्त की है। उन्होंने इस जघन्य अपराध को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि अब तक 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है।
सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि उन्होंने इस मामले को लेकर संबंधित जिला पुलिस अधीक्षक से बातचीत की है और पूरे मामले की गहन जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों, इसके लिए आवश्यक और कठोर कदम उठाए जाएंगे।
परिडा ने कहा कि यह घटना बेहद पीड़ादायक है। मैंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए हर जरूरी कदम उठाएं और संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाए।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
