भुवनेश्वर। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साइप्रस का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड क्रॉस ऑफ द ऑर्डर ऑफ मकारियोस-III’ प्राप्त होने पर हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री माझी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में प्रधानमंत्री के दूरदर्शी वैश्विक नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा, “भारत आपके नेतृत्व में विश्वशक्ति के रूप में उभर रहा है, जिससे देश को वैश्विक गर्व और सम्मान प्राप्त हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की विश्वबंधुत्व और वैश्विक समरसता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता को प्रेरणास्पद बताया।
सीएम माझी ने विश्वास जताया कि भारत जब वैश्विक मंच पर अपनी भूमिका को और सशक्त करता रहेगा, तब प्रधानमंत्री मोदी को इस प्रकार के और भी कई अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त होते रहेंगे।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
