-
इस साल ऐतिहासिक निकली रथयात्रा
प्रमोद कुमार प्रुष्टि, पुरी
कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच पुरीधाम में महाप्रभु श्री जगन्नाथ की रथयात्रा आयोजित करने के लिए जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी निश्लानंद सरस्वती और गजपति महाराज दिव्य सिंहदेव ने सुप्रीम कोर्ट की पीठ, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, पुरी श्रीमंदिर से जुड़े सभी सेवायतों और भक्तों के सहयोग के लिए आभार जताया है.
शंकराचार्य ने कहा कि सही समय पर सुप्रीम कोर्ट माननीय न्यायधीशों ने सही फैसला लेकर सैकड़ों वर्षों की परंपरा को टूटने बचा लिया है. साथ ही अन्य सभी ने इसके सहयोग प्रदान कर सुनियोजित तरीके से रथयात्रा का आयोजन किया, इसके लिए सभी लोग धन्यवाद के पात्र हैं. साथ ही शंकराचार्य ने भक्तों के प्रति विशेष आभार जताया कि वे घरों में रहकर महाप्रभु की रथयात्रा निकलाने में जो सहयोग प्रदान किया.
इधर, गजपति महाराज ने कहा कि रथयात्रा की परंपरा को बचाने में सभी की भूमिका सराहनीय रही है. खासकर सुप्रीम कोर्ट की पीठ ने सही फैसला लेकर महाप्रभु की रथयात्रा की परंपरा बचाने में बड़ा योगदान दिया. इससे सामान्य भक्तों की अनुपस्थिति में पुरी में विश्व प्रसिद्ध रथयात्रा को बहुत ही कम समय में आयोजित किया जा सका. इस साल की यह रथयात्रा असाधारण रथयात्रा के रूप में जानी जायेगी.
यह एक ऐतिहासिक रथयात्रा के रूप में याद की जायेगी. कम समय में रथों का निर्माण शुरू होने के बावजूद समय पर बन कर तैयार होगा. कोरोना संकट के बीच अंतिम समय में सुप्रीम कोर्ट ने सही फैसला लिया. इसके बावजूद महाप्रभु की कृपा से रथयात्रा अपनी परंपरा के अनुसार आयोजित हुई. भक्तों ने घरों में रहकर महाप्रभु के दर्शन किया. इनका यह योगदान अतुलनीय रहा और यह भी संदेश गया कि परंपरा को बचाने के लिए भक्त एकजुट हैं. उन्होंने इसके लिए सबको शुभकामाओं के साथ धन्यवाद भी ज्ञापित किया.