-
नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम, मंगराजपुर, कटक में ‘हरित क्रांति’ प्रोजेक्ट लॉन्च
-
अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल ने किया शुभारंभ
भुवनेश्वर। मारवाड़ी युवा मंच (मायुमं) भुवनेश्वर शाखा ने आज नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम, मंगराजपुर, कटक में वृद्ध गायों की सेवा की। इसके साथ ही एक अनोखी पहल ‘हरित क्रांति’ की शुरुआत की गई, जिसके तहत अब से शादी की सालगिरह पर मंच के विवाहित सदस्यों को इंडोर पौधे भेंट किए जाएंगे। यह परियोजना पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ-साथ पारिवारिक अवसरों को भी हरियाली से जोड़ने की एक सराहनीय कोशिश है।
इस परियोजना का शुभारंभ मायुमं, भुवनेश्वर की अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल ने किया, जिसका उद्घाटन नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम, मंगराजपुर, कटक के चेयरमैन नथमल चनानी, अध्यक्ष पदम भावसिंका, को-चेयरमैन कमल सिकरिया, प्रकाश अग्रवाल (छोटू) संयुक्त सचिव, ज्ञानचंद नाहक कानूनी सलाहकार की उपस्थिति में किया गया।
इस अवसर पर मायुमं भुवनेश्वर शाखा की ओर से अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल, उपाध्यक्ष एवं गौसेवा संयोजक आशीष बंसल, पूर्व अध्यक्ष किसन बालोदिया, मुन्नालाल अग्रवाल, जगमोहन पेड़िवाल, सीए गौरव लाल, सिमरन अग्रवाल, राजेश केजरीवाल सहित करीब 30 सक्रिय सदस्य उनके अभिभावक एवं बच्चे नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम, मंगराजपुर, कटक पहुंचे और वहां गायों की सेवा की।
जैविक खाद व गोबर से जुड़ी पहल
इस मौके पर एसआरएल एंड कंपनी के सीईओ एवं मंच सदस्य राजेश केजरीवाल ने आश्रम को ‘पुसा वेस्ट डिकम्पोजर’ भेंट की, जिससे गोबर एवं कृषि अपशिष्ट से तेजी से जैविक खाद बनाई जा सकती है। उन्होंने यह भी वादा किया कि वे आश्रम में बनने वाले वर्मी कम्पोस्ट और अन्य कम्पोस्ट उत्पादों का विपणन (मार्केटिंग) करेंगे, जिससे गायों की सेवा में वित्तीय बाधा को दूर किया जा सके।
गोबर कंडे के उपयोग की घोषणा
मंच की अध्यक्ष गीतांजलि केजरीवाल ने घोषणा की कि नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम द्वारा बनाए जा रहे गोबर कंडों का उपयोग अब भुवनेश्वर के सत्यनगर शवदाह गृह में किया जाएगा। यह एक अनूठा कदम है, जिससे प्राकृतिक संसाधनों का उपयोग बढ़ेगा और लकड़ी की खपत में कमी आएगी।
नया गौशाला शेड के निर्माण का वादा
मायुमं सदस्य अशोक सोनी ने नंदग्राम वृद्ध गौ सेवा आश्रम में नवीन गौशाला शेड का निर्माण कराने का संकल्प लिया, जिससे वहां की सुविधाओं में और वृद्धि होगी।
गौसेवा से जुड़ने के आह्वान
इस मौके पर नंदगांव वृद्ध गौ सेवा आश्रम के चेयरमैन नथमल चनानी ने गौशाला पर प्रकाश डालते हुए युवाओं से गौसेवा से जुड़ने का आह्वान किया। इसके साथ ही अध्यक्ष पदम भावसिंका ने वर्तमान में मौजूद लगभग 900 वृद्ध गायों की सेवा पर प्रकाश डाला। कमल सिकरिया ने गाय के गोबर से बनने वाली लकड़ियों के प्रयोग के बारे में जानकारी दी। संयुक्त सचिव प्रकाश अग्रवाल (छोटू) व कानूनी सलाहकार ज्ञानचंद नाहक ने इस अवसर पर मंच के नए प्रयासों की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के सामाजिक, पर्यावरणीय व सांस्कृतिक सहयोग से गोसेवा और मानव सेवा दोनों को बल मिलेगा। यह पहल न केवल पर्यावरण के लिए एक प्रेरक कदम है, बल्कि गायों की सेवा के माध्यम से संस्कृति और संस्कारों को जोड़ने का भी एक आदर्श उदाहरण है। इस दौरान मौजूद लोगों को सम्मानित किया गया।