-
विकास योजनाओं पर हुई चर्चा
-
सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 12 जून को होने वाले समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया
नई दिल्ली। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और राज्य में भाजपा सरकार के तहत हो रहे विकास कार्यों पर विस्तृत चर्चा की। यह भेंट मुख्यमंत्री माझी के चार दिवसीय दिल्ली दौरे के तहत हुई।
इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री माझी ने नीति आयोग की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में भाग लिया। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से भी मुलाकात की।
सूत्रों के अनुसार, माझी ने प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा अध्यक्ष को ओडिशा में उनकी सरकार के एक वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में 12 जून को होने वाले समारोह में शामिल होने का निमंत्रण दिया। विदित हो कि प्रधानमंत्री मोदी ने 12 जून, 2024 को माझी सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में भी भाग लिया था।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए लिखा कि ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की।
मुख्यमंत्री माझी ने भी एक्स पर लिखा कि आदरणीय प्रधानमंत्री से मुलाकात कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं। ओडिशा के सर्वांगीण विकास के लिए उनके अटूट समर्थन और प्रेरणादायक दृष्टिकोण के लिए आभार। हमने बुनियादी ढांचे, जनकल्याण और रोजगार जैसे विषयों पर सार्थक चर्चा की। ‘विकसित ओडिशा, विकसित भारत’ के साझा दृष्टिकोण को लेकर प्रतिबद्ध हैं।
स्वास्थ्य क्षेत्र को लेकर भी चर्चा
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात को लेकर माझी ने लिखा कि नई दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा से मुलाकात कर राज्य के स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ करने पर चर्चा की। हमने मेडिकल इंफ्रास्ट्रक्चर, चिकित्सा शिक्षा के विस्तार और दूरदराज क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाने पर केंद्र सरकार के सहयोग का आग्रह किया।