-
सूचना एवं जनसंपर्क निदेशक बने अनुज कुमार दास पटनायक
भुवनेश्वर। ओडिशा सरकार ने शुक्रवार को कई वरिष्ठ अधिकारियों के तबादले और नई पदस्थापनाओं के आदेश जारी किए। राज्य सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, प्रधानमंत्री पोषण और मध्याह्न भोजन योजना के राज्य नोडल अधिकारी के रूप में कार्यरत अनुज कुमार दास पटनायक को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के निदेशक पद पर नियुक्त किया गया है।
वहीं, सुरेन्द्र कुमार पंडा, जो वर्तमान में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे, उन्हें प्रधानमंत्री पोषण और मध्याह्न भोजन योजना का राज्य नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति प्रतिनियुक्ति की शर्तों पर की गई है।
इसी क्रम में, मिताली पात्र, पूर्व तहसीलदार (टांगी, खुर्दा), जो हाल ही में सामान्य प्रशासन एवं लोक शिकायत विभाग में शामिल हुई थीं, को मयूरभंज जिले के बारिपदा में मुख्य जिला चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य अधिकारी के कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।
इस बीच, अजय कुमार प्रधान, परियोजना प्रशासक (पीए), आदिवासी विकास अभिकरण, गुनुपुर को उसी पद पर जारी रखने की अनुमति दी गई है और उनकी पूर्व में की गई रेगाडा आईटीडीए में नियुक्ति को रद्द कर दिया गया है।
सरकार ने इन तबादलों के जरिए प्रशासनिक व्यवस्थाओं को और अधिक सुदृढ़ करने की मंशा जताई है ताकि जनहित से जुड़ी योजनाओं और नीतियों का क्रियान्वयन बेहतर ढंग से किया जा सके।