-
30 जून तक जमा होंगे ऑनलाइन आवेदन
भुवनेश्वर। ओडिशा उच्च माध्यमिक शिक्षा निदेशालय (डीएचएसई) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए प्लस-2 (कक्षा-11वीं) नामांकन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। विद्यार्थी अब राज्य के सभी उच्च माध्यमिक विद्यालयों (एचएसएस) में कला, विज्ञान, वाणिज्य, उपशास्त्री और व्यावसायिक शिक्षा संकायों में नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया राज्य सरकार के छात्र अकादमिक प्रबंधन प्रणाली (सैम्स) पोर्टल के माध्यम से हो रही है।
वे छात्र जो माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा (बीएसई) या समकक्ष बोर्ड से वर्ष 2025 की हाई स्कूल प्रमाणपत्र परीक्षा (मैट्रिक) उत्तीर्ण कर चुके हैं, वे आवेदन के पात्र हैं। इस वर्ष कुल 4,84,863 छात्र मैट्रिक पास कर चुके हैं। बताया गया है कि ऑनलाइन आवेदन 24 मई 2025, दोपहर 2:00 बजे से प्रारंभ हो गया है तथा अंतिम तिथि 30 जून 2025, रात 11:45 बजे तक है। प्रथम चयन सूची 7 जुलाई 2025, पूर्वाह्न 11:45 बजे जारी होगी तथा प्रथम चयन के लिए नामांकन 8 जुलाई से 14 जुलाई 2025 (शाम 6:00 बजे तक) होगा। कक्षा-11 की पढ़ाई 24 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगी।
आवेदन शुल्क के रूप में सामान्य वर्ग को 200, अनुसूचित जाति / जनजाति वर्ग को 100 रुपये जमा करने होंगे। विशेष वर्ग (दिव्यांग, ट्रांसजेंडर, अनाथ) को कोई शुल्क जमा नहीं करना होगा।
नामांकन के समय सभी मूल प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य है। आरक्षण, वज़न या छूट का दावा करने वाले विद्यार्थियों को वैध दस्तावेज़ देना होगा।
विद्यार्थी अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं या संयोग हेल्पलाइन के टोल-फ्री नंबर 155335 या 1800-345-6770 पर संपर्क कर सकते हैं। ईमेल के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है। प्रवेश से संबंधित किसी भी बदलाव की सूचना समाचार पत्रों और सैम्स वेबसाइट के माध्यम से दी जाएगी।