-
राज्य की समृद्ध पारिस्थितिकी विरासत को रेखांकित किया
-
कहा-ओडिशा जैव विविधता की रक्षा का संकल्प लें
भुवनेश्वर। अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस के अवसर पर ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने राज्य की समृद्ध पारिस्थितिकी विरासत को रेखांकित करते हुए जनता से प्राकृतिक संपदा को संजोने और संरक्षित करने की अपील की।
मुख्यमंत्री माझी ने सोशल मीडिया पर साझा अपने संदेश में कहा कि भितरकनिका के सरसराते मैंग्रोव से लेकर चिल्का की शांत जलराशि तक, ओडिशा जैव विविधता में सांस लेता है। इस अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस पर आइए हम प्रकृति की इस मधुर लय को सम्मान दें और इसके हर सुर की रक्षा का संकल्प लें।
Indo Asian Times । Hindi News Portal । इण्डो एशियन टाइम्स,। हिन्दी न्यूज । न रूकेगा, ना झुकेगा।।
